वाशिंगटन, । अमेरिका के कोलोराडो में बर्थ डे पार्टी में एक व्यक्ति ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। हमलावर खुद भी गोली मारकर मर गया। कोलोराडो स्पि्रंग्स पुलिस के
अनुसार घटना की सूचना किसी नागरिक ने फोन करके दी। मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि तो वहां पर छह लोग के शव पड़े हुए थे। एक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गोलीबारी का उद्देश्य अभी पता नहीं चला है। बताया गया है कि हमलावर पार्टी में मौजूद रही एक महिला का मित्र था। पार्टी में बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन सब सुरक्षित हैं। पुलिस ने अभी मरने वालों की पहचान नहीं बताई है। कोलोराडो के मेयर जॉन सदर्स ने इसे मूर्खतापूर्ण हिंसा बताया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। पूर्व में इन घटनाओं को रोकने के लिए गन लॉ सख्त करने की मांग की गई है। यह मामला सरकार के पास विचाराधीन है।
Comments