कोरोना काल में जिले के बच्चों को हर संभव मदद करेगी चाइल्ड लाइन टीम

Khoji NCR
2021-05-10 09:55:00

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। आज सारा देश कोविड-19 महामारी के संकट से लड़ रहा है यह संकट सभी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ा करने वाला है इस महामारी से हर वर्ग परेशानियों का सामना कर रहा है इस समय बच्चों

ो इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए सभी को मिलकर कदम उठाने चाहिए यह जानकारी देते हुए चेतनालय चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार ने बताया कि चाइल्ड लाइन टीम हर समय बच्चों की सुरक्षा को लेकर मजबूती से उनके साथ खड़ी है। इस महामारी के समय उनकी प्राथमिकता है कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जाए इस समय माता पिता एवं समाज के लोगों की जिम्मेदारी है कि वो बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे और उनका अच्छे से ख्याल रखें, ऐसे समय में बच्चों पर कोई भी मानसिक दबाव नही डाला जाए। उन्होंने बताया कि अगर किसी बच्चे को किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो वो चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन करके अपनी परेशानी के बारे में अवगत करा सकता है, चाइल्डलाइन टीम बच्चों को सुविधा पहुंचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहेगी। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपने घर पर रहे क्योंकि सामाजिक दूरी से ही इस महामारी की चैन को तोड़ा जा सकता है, सरकार के नियमों का पालन करते रहे, और अपना नंबर आने पर कोविड वैक्सीन लगवाएंऔर हम सभी को हिम्मत से इस लड़ाई का सामना करना है और बच्चों का विशेष ध्यान रखना है।

Comments


Upcoming News