चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।- वार्ड नंबर 12 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। आपको बता दें किसी भी वार्ड में अगर एक ही परिवार तीन से ज्यादा कोरोना पॉजिट
व केस आ जातेेे हैं तो उस वार्ड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है। जिसमें अभी तक लगभग तीस लोग कोरोना संक्रमित निकले हैंं जिनको होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं वार्ड नंबर बारह में एसएमओ कृष्ण कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य्य विभाग की सिविल सर्जन टीम ने सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया और उनके सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए गए। वही ड्यूटी पर मुस्तैद डॉ स्वाति ने बताया कि शहर केेेे वार्ड नंबर 12 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन मानकर इस वार्ड में डोर टू डोर जाकर लोगों की कोविड़ जांच की जा रही है और उसके साथ ही यह भी पूछा जा रहा है। उनके घर मैं खांसी,जुकाम,बुखार के मरीज तो नहीं ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना देखभाल हो सके और समय पर उनका उपचार किया जा सके।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना समय पर कोरोना जांच कराएं, कोरोना की चैन तोड़ने में स्वास्थ्य कर्मियों का साथ दें। वार्ड नंबर 12 को किया गया सील वार्ड नंबर 12 में लगभग तीस कोरोना पॉजिटिव केस आने पर नपा प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ मिलकर पूरे वार्ड को सील कर दिया। वहीं डीएसपी चंद्रपाल विश्नोई ने पूरे वॉर्ड का मुआयना किया और साथ ही लोगों को यह अल्टीमेट दिया गया कि सभी लोग अपना कोरोना टेस्टिंग कराएं और इस कोरोना की चैन तोड़ने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें जो लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें दंडित किया जाएगा साथ ही वॉर्ड 12 के पार्षद मुरारीलाल जैन को भी यहां की व्यवस्था को संभालने के लिए कहा गया की वार्ड नंबर 12 में किसी भी व्यक्ति को नहीं आने दिया जाए ना ही यहां के व्यक्ति को बाहर जाने दिया जाए तथा लोगों को अपने ही घरों में रहकर सुरक्षित रहने के लिए कहा जाए। इस मौके पर नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर,आबिद एमपीएचडब्ल्यू, चंद्रकांत वार्ड बॉय, अंजू आशा वर्कर, नीतू आशा वर्कर, एएनएम बबीता सहित नपा प्रशासन की टीम मुस्तैद रही।
Comments