कोरोना कि इस महामारी से लडऩे के लिए समाज के हर वर्ग के लोग प्रशासन का सहयोग करें

Khoji NCR
2021-05-09 13:48:29

नूंह जिला उपायुक्त श्री धीरेन्द्र खडग़टा ने आह्वान किया था कि कोरोना कि इस महामारी से लडऩे के लिए समाज के हर वर्ग के लोग प्रशासन का सहयोग करें। जिला उपायुक्त के आह्वान पर कई समाजसेवी आगे आए ह

ं और प्रशासन का सहयोग किया है। जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के कई व्यक्ति उनके आह्वान पर आगे आए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजराणिया व उप- पुलिस अधीक्षक सुधीर तैनेजा व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा कोरोना महामारी में आर्थिक सहायता के लिए 11 लाख रुपए का सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि श्री विकास मदान, फरीदाबाद ने कोरोना महामारी में तावडू सीएचसी में 56 प्रकार की विभिन्न दवाईयां, इंजेक्शन, सिरप जैसे कोविड उपचार के लिए ख़रीद कर दिये हैं जिससे की ज्यादा से ज्यादा मरीज़ों की रिकवरी हो । श्री विजय अग्रवाल द्वारा 600 इंजेक्शन एंटीबायोटिक्स ओर स्टेरियड मांडीखेड़ा हॉस्पिटल में तथा श्री रुप बंसल, एम 3 एम फाउडेशन गुरुग्राम द्वारा तावडू सीएचसी में 16 प्रकार की दवाइयाँ जैसे इंजेक्शन, सिरप व अन्य प्रकार की सहायता के रुप दिए है। उपायुक्त ने कहा कि जब भी लोग अपने घरों से बहार निकले तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग करके सरकार की सहायता की जा सकती है। इसके अलावा जिला प्रशासन के स्तर पर ही उपायुक्त के कोरोना रिलिफ फंड में भी सहयोग कर सकते है। उपायुक्त श्री धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि जिले में सहयोग कर्ताओं की कमी नहीं है। लोग किसी न किसी रूप में सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया है कि कोई भी नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता करना चाहता है तो वह सहायता राशि को एसबीआई बैंक जिसका खाता नंबर 38199369025 व आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0018255 में जमा करा सकता है। ज़िला उपायुक्त ने कहा कि यह पूरे समाज पर एक संकट हैं व एकजुट होकर ही इस का सामना करा जा सकता है । उन्हें पूरी उम्मीद है कि समाजसेवी नागरिकों के सहयोग से आगामी दिनों में और भी दवाइयाँ, आक्सिजन कंस्ट्रेटर्स, आक्सीजन जैनरेशन प्लाँट, आई सी यू बैडस, वैंटिलेटरस का भी इंतज़ाम करा जायेगा और मेवात के सारे हस्पतालों को पूरी तरह समर्थ बना दिया जायेगा ।

Comments


Upcoming News