ईद मनाने आ रहे कानपुर से दो ड्राइवरों की सड़क हादसे में हुई मौत।

Khoji NCR
2021-05-09 13:45:59

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- मेवात क्षेत्र के तीन ड्राइवर ईद मनाने के लिए कानपुर उत्तर प्रदेश से अपने गांव उमरा और गुलालता आ रहे थे। जैसे ही वह अपने कंटेनर गाड़ी में सवार होकर निकले तो एक ट्रक

े जोरदार टक्कर मार दी। तीन लोगों के गंभीर चोटें लगी जिसमें दो लोगों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया और एक की हालत नाजुक बनी हुई है। वही लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नजदीक के हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है, मिली जानकारी के अनुसार मोहसिन पुत्र करीम निवासी गुलालता,मृतक शौकीन निवासी उमरा तीसरा ड्राइवर भी घायल है जो कि उसे भी उमरा गांव का बताया जा रहा है। गुलालता गांव के मृतक के परिजन तौसीफ ने पत्रकारों को बताया कि मृतक मोहसिन पिछले दस सालों से ट्रक ड्राइवरी का कार्य करता है, जिसके जरिए वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। कई महीने बीत जाने के बाद मेवात के तीनों ड्राइवर ईद मनाने के लिए अपने बच्चों के लिए नए कपड़े व मिठाई कुछ उपहार लेकर खुशी-खुशी अपने घर आ रहे थे। अचानक ट्रक ने मार दी और दोनों ने दुनिया से अलविदा कह दिया, वहीं तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल है जो कानपुर के नजदीक अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। पूरे गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है।

Comments


Upcoming News