पुन्हाना, कृष्ण आर्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के कंटेन्मेंट जॉन घोषित वार्ड आठ में कोरोना जांच के लिए घर घर जाकर सैम्पल लिए गए। पहले दिन लगभग साठ घरों से डेढ़ सौ लोगो के जांच के लिए सैम्पल लि
गए। इस दौरान सैम्पल लेने गई जांच टीम सदस्यों ने लोगो को घरों से बाहर नही निकलने, मास्क प्रयोग करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व बार बार साबुन से हाथ धोते रहने के लिए भी जागरूक किया। एमओ डॉ राहुल, लैब टेक्नीशियन राकेश व आरिफ द्वारा सैम्पल लिए गए। एसएमओ संजय शर्मा ने बताया कि सीएमओ मेवात के दिशा निर्देशानुसार उनके व एमओ डॉ योगेंद्र के नेतृत्व में टीम बनाकर कोरोना सैम्पल जांच कराई जा रही है। जिसमे शहर के कंटेन्मेंट जॉन वार्ड नम्बर आठ के लोगो की कोरोना जांच होनी है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा घर घर जाकर लोगो के कोरोना सैम्पल लिए जा रहे है। पहले दिन रविवार को लगभग साठ घरों के डेढ़ सौ लोगो के कोरोना सैम्पल लिए गए। जिनकी तीन दिनों में रिपोर्ट आएगी। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि कोरोना जांच के लिए सभी लोग विभाग की टीम का सहयोग करे, ताकि हम कोरोना की जड़ तक जाकर इसे दूर करने का प्रयास कर सके। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि कोरोना से डरने की नही बल्कि बचाव की जरूरत है। यह तभी सम्भव है जब हम कोरोना से बचाव के नियमो का पालन करे। उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी, मास्क प्रयोग व बार बार साबुन से हाथ धोने से हम कोरोना जैसी बीमारी से बचाव कर सकते है। इसलिए सभी इन नियमो का पूरी तरह पालन करे।
Comments