खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह क्रासर : जिलाधीश धीरेंद्र खडगटा के आदेशानुसार गांव-गांव में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंधित किया जा रहा है जागरूक , नूंह : जिला नूंह (मेवात) के नूंह ब्लॉक में ग्र
मीण क्षेत्र में जिलाधीश धीरेंद्र खडगटा के आदेशानुसार बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने रविवार को दर्जनों गांव अड़बर, चंदैनी, फिरोजपुर नमक, टाई, सोंख, पल्ला -पलड़ी, घासेड़ा, उजीना, संघेल आदि गांवों में दौरा किया और जनमानस को वैश्विक महामारी कोविड-19 के विषय में लोगों को जागरूक किया। कमलेश शास्त्री ने बताया कि लॉकडाउन के सभी नियमों को कड़ाई से पालन करने के आदेश हैं जिस विषय में हम गांव में जा- जाकर जनमानस को जागरूक कर रहे हैं साथ ही मेडिकल स्टोर, अस्पताल इत्यादि को छोड़कर सुबह 6 से 11 बजे तक जरूरी सामान निर्धारित दुकानें जैसे कृषि यंत्र संबंधित व फल -फ्रूट जनरल स्टोर जैसी दुकानें ही खुलेंगी उसके बाद यह सभी दुकानें बंद रहेंगी। सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए जनमानस को गांव-गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि मास्क जरूर लगाएं, उचित दूरी बनाकर रखें तभी इस भयंकर बीमारी से बचाया जा सकता है अन्यथा दिन प्रतिदिन यह बीमारी विकराल रूप धारण कर रही है। अपने सही खानपान से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए समय पर इस तरह के कोई मरीज मिलता है तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें उसकी जांच दवाई इत्यादि में देरी ना करें।
Comments