पुन्हाना, कृष्ण आर्य क्षेत्र में लगातार गौकशी व गौतस्करी के घिनौना धंधा बढ़ता जा रहा है। पुन्हाना-पिनगवां के दो गांवो से लगभग दो दर्जन गौवंशो को गौहत्यारो व तस्करों के चंगुल छुड़ाया गया। हाला
कि दोनों स्थानों से आरोपी भागने में कामयाब हुए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके मामला दर्ज कर लिया। गौवंशो को गौशाला भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पिनगवां खण्ड के गांव ढाणा में गुप्त सूचना मिली कि गौकशी की नीयत से लाए गए गौधन की गाड़ी खाली हो रही है, यदि छापेमारी की जाए तो मौके पर आरोपी पकड़ में आ सकते है व गौधन को जिंदा बचाया जा सकता है। पुलिस टीम ने बताए पते के आधार पर मौके पर छापेमारी की तो मौके पर एक घर मे एक गाय व आठ बैल बरामद हुए। आरोपी मौके से पुलिस को देख भागने में कामयाब हुए।पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके मामला दर्ज कर लिया व सभी गौवंशो को गौरक्षा दल के सदस्यों के सहयोग से गौशाला भेज दिया गया। इधर गांव गोकुलपुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में पुलिस दर्जन भर गौवंशो को जिंदा बचाने में कामयाबी पाई है। मौके से दो गौवंशो हत्या हुए अंगों सहित गौमांस भी बरामद किया है। गौवंशो को गौरक्षा दल के सदस्यों के सहयोग से सुरक्षित गौशाला भेज दिया गया व एक घायल गौवंश को होडल गौ सेवा अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने इसमें भी आरोपियो की पहचान करके मामला दर्ज कर लिया और कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। लगातार क्षेत्र में बढ़ती गौकशी व गौतस्करी के मामलों के लेकर क्षेत्र के हिन्दू सामाजिक संगठनों में गहरा रोष है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि इस तरह कड़े कानून के बाद भी लगातार गौकशी व गौ तस्करी के मामलों से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस धंधे में लिप्त लोगो के कितने हौसलें बुलंद है।
Comments