लॉक डाउन का पालन न करने वाले लोगों के ऊपर दिखाई शक्ति चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश सरकार ने बिगड़ते हालातों को देखते हुए हरियाणा के समस्त जिलों में लॉकडाउन घो
षित कर दिया है। परंतु कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं तथा शहर के मुख्य चौराहों पर जमावड़ा लगा रहे हैं। वही जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने फिरोजपुर झिरका शहर के मुख्य बाजारों का मुयाना किया और सुरक्षा व्यवस्था को संभाला तथा लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों को दंडित किया तुरंत उन लोगों को पुलिस जीप में बिठाकर चौकी ले गई, कहीं-कहीं तो लोगों के ऊपर ठंडे भी बरसाए गए। पुलिस की गाड़ी को आते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लोग भागने लगे और एक दूसरे के घरों में छुपने के लिए आश्रय ढूंढने लगे परंतु पुलिस भी अपने सख्त रवैया पर अड़ी रही सरकार व प्रशासन की हिदायतों को ना मानने वाले लोगों के ऊपर जमकर डंडे बरसाए गए और उन्हें घरों की तरफ खदेड़ दिया गया। वहीं दूसरी तरफ फिरोजपुर झिरका के सभी नाके सील कर दिए गए सिर्फ ऐसे लोगों को अनुमति दी गई जो आपातकालीन परिस्थिति में शहर में आना हो रहा हो। वहीं डीएसपी चंद्रपाल बिश्नोई ने बताया कि हम पहले भी कह चुके हैं इस लोग डाउन को मजाक में ना लिया जाए,लोग सरकार व प्रशासन की हिदायतों का पालन करें और इस कोरोना की चैन को तोड़ने में पूरा सहयोग करें, अपने घर मे सुरक्षित रहे,कोरोना का नियमों का पालन करें। इस मौके पर थाना प्रबंधक रमेश चंद, चौकी प्रभारी यशपाल सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रही।
Comments