हथीन के वार्ड नम्बर 1 और 6 सहित क्षेत्र के 6 गांवों को किया कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

Khoji NCR
2021-05-09 10:21:28

हथीन/माथुर : हथीन नगरपालिका सीमा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1 और वार्ड नम्बर 6 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने उक्त दोनों वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। उ

्त दोनों वार्डों को नगरपालिका प्रशासन द्वारा पूर्णतया: सैनेटाइज करने और कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पर्याप्त आशा व आगंनवाडी वर्कर की टीमें डोर टू डोर स्क्रीनिंग के थर्मल स्कैनिंग करेंगी। नांगलजाट सहित 6 गांवों को भी किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने हथीन उपमंडल के गांव नांगलजाट सहित 6 गांवों में कोविड-19 पोजोटिव केस मिलने पर उक्त गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवाजाही नियंत्रित कर दी है। जिन गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उनमें नांगलजाट, कलसाडा, गहलब, स्वामिका, मिंडकौला और मढनाका शामिल हैं। जिला लोक सम्पर्क विभाग जारी पै्रस विज्ञपति के मुताबिक कंटेनमेंट प्लान के प्रोटोकोल के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Comments


Upcoming News