ट्रैक्टर ट्रॉली लूट मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-05-09 10:12:51

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। टाई गांव से गेहूं खरीद कर लाने के बहाने से किराए पर किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को लूटने ट्रैक्टर चालक की हत्या करने हेतु जबरदस्ती पिस्तौल के बल पर डंडों व सरियों से मा

रपीट कर उसका अपहरण करने और जान से मारने के लिए चलती गाड़ी से बाहर फेंक देने के मामले में पुलिस चौकी जयसिंहपुर ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान जुबेर पुत्र फत्ता निवासी सिंगार थाना बिछोर के रूप में हुई है। आरोपी के चार अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार इंचार्ज चौकी जयसिंहपुर ने बतलाया कि दो दिन पहले ईस्टीगा गाड़ी से पांच लड़के कस्बा भिवाड़ी पहुंचे। जहां पर अलीम व कन्ना ने ट्रैक्टर मालिक सद्दाम पुत्र रहमान गांव बिलाहड़ी को झूठ बोलकर टाई से गेहूं खरीद कर लाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली तीन हजार में किराए पर किया। जिनमें से एक कन्ना ट्रैक्टर पर बैठ लिया। व चार लड़के गाड़ी में पीछे पीछे चल दिए। नूह पहुंचने के बाद उनमें से अलीम फिर ट्रैक्टर पर बैठा लिया। और मलाई गांव से गेहूं खरीदने की बोलकर उटावड़ की तरफ चल दिए। रास्ते में इफको कंपनी के नजदीक पहुंचने पर गाड़ी आगे लगाकर ट्रैक्टर को साइड में रुकवाया और ट्रैक्टर मालिक सद्दाम पुत्र रहमान गांव बिलाहेड़ी को पिस्तौल दिखाकर उसके साथ डंडों व सरियों से मारपीट की। ट्रैक्टर ट्रॉली छीन लिया गया । तथा चालक की हत्या करने के लिए उसका अपहरण करके अपनी गाड़ी में डालकर उसका मोबाइल छीन लिया। और उटावर की तरफ भाग लिया मलाई गांव के पास ड्राइवर को जान से मारने की नियत से चलती गाड़ी से ही कुचलने के लिए धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। और अपनी गाड़ी भगा ली इसी दौरान गांव मलाई के लड़कों ने यह वाक्य देख लिया जो मोटरसाइकिल से गाड़ी का पीछा करने लगे। अलालपुर शिकरावा में पीछा करने के बाद उटावड़ कस्बा में गाड़ी के टायर फटने से आरोपी एक मकान में जाकर छुप गया। जिनमें से दो भागने में फरार हो गए। एक को दबोच लिया गया जिसकी पहचान जुबेर पुत्र फत्ता निवासी गांव सिंगार के रूप में हुई है।जुबेर ने अपने साथियों के नाम सिंगार निवासी अलीम पुत्र मुन्ना बिलाल पुत्र जफरू आरिफ पुत्र फूलसा व बिछोर निवासी कन्ना पुत्र इलाही बतलाया है। स्थानीय पुलिस ने शिकायतकर्ता के अधार पर एफ आई आर नंबर 197,369D 364,307,506,25,54,59 एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है। लुटे हुया मोबाइल व लूट में इस्तमाल की गई गाड़ी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार आरोपी जुबेर को कोर्ट में पेश कर चौदह दिन के लीये जुडिशल कस्टडी में भेज दिया लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है वह साथियों द्वारा प्रयोग की गई इसका गाड़ी की बरामद कर ली है आरोपी मोबाइल बरामद कर लिया है वह आरोपी जुबेर को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसमें उसने 14 दिन के लिए जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है जयसिगपुर चौकी से आई०ओ० शोमेस सहयोगी सुमेर ,शेलेन्दर ,छेल करण ,रोहताश,मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News