चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- देर रात नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भादस मे हत्या के आरोपियों को पुलिस पकड़ने गई तो ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। तथा ग्रामीणों ने पुलिस पार्ट
ी पर जबरदस्त पथराव कर आरोपियों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया, ग्रामीणों के भयंकर पथराव से छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको मांडी खेड़ा अलअफिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान पुलिस कर्मियों की हालत स्थिर बनी हुई है। आपको बता दें पुलिस पार्टी द्वारा नगीना थाना में तीस से चालीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिरोजपुर झिरका के गांव भाकडोजी मैं हुए बीते दिनों खूनी संघर्ष मैं एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को आरोपित बनाया हुआ था, इस मामले से जुड़े कुछ आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। कुछ आरोपी फरार चल रहे थे, शनिवार की शाम फिरोजपुर झिरका की पुलिस को गुप्तचर द्वारा सूचना मिली इस मामले से जुड़े फरार आरोपी भादस गाँव मे छिपे हुए हैं। पुलिस ने गुप्तचर की सूचना को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर तीन आरोपियों को दबोच लिया। जब पुलिस आरोपियों को लेकर चलने लगे तो ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी को घेर लिया और उनके ऊपर पथराव कर दिया और हत्याकांड से जुड़े तीनों आरोपियों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। वहीं थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि ग्रामीणों के पथराव करने से जवानों को काफी चोटें आई हैं इन सभी के उपचार के लिए मांडी खेड़ा अलअफिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पर हमला करने वाले हमलावरों ने हत्याकांड से जुड़े तीनों आरोपियों को छुड़ाकर ले गए, पुलिस द्वारा नगीना थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Comments