नूंह बार के प्रतिनिधिमंडल ने की डॉक्टर संगीता बी सिंह निदेशक मेडिकल कॉलेज नलहर से मुलाकात

Khoji NCR
2021-05-09 09:03:51

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह सामाजिक प्राणी होने के नाते सबसे पहले हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम जेल में बंद अपने बच्चो को जल्द अज जल्द छुड़वाए,उसके लिए लीगल कमेटी ने जमानत की पूरी तैयारी कर ल

है और पुलिस प्रशासन से भी बात हो रही है। इंशाल्लाह बच्चे जल्द बाहर आ जाएंगे,दुआ की दरख्वास्त है। दूसरी बात आज़ ज़िला बार एसोसिएशन नूह का एक प्रतिनिधिमंडल SHKM कालेज की डाइरेक्टर डॉ संगीता जी से मिला और ऑक्सीजन की कमी और प्लांट लगने के बारे जानकारी ली,जो उन्होंने बताया कि सप्ताह भर में काम शुरू हो जाएगा और स्टॉक में रखे वेंटिलेटर को इंस्टॉल करवाने ओर ICU की क्षमता बढ़ाने की मांग की,जिस पर उन्होंने कुछ मेडिकल यंत्र उपलब्ध कराने बारे मदद की गुहार की,जिस मांग से हमारे साथियो ने तुरंत प्रभाव से उपायुक्त महोदय नूह को अवगत कराया,जिन्होंने जल्द इन यंत्रों को उपलब्ध कराने के लिए कहा है ओर भी कई छोटी शिकायतो के बारे अवगत कराया जिसके लिए निर्देशक साहिबा ने आगे ध्यान रखने को कहा। कुछ असामाजिक लोग हमारे साथियो में फूट डालकर अपनी जगह बनाना चाहते है जो हरगिज़ सम्भव नही है। हमारे सामाजिक संघर्ष के साथी रसीद अहमद एडवोकेट ओर डॉ असफाक आलम के बाबत गलतफहमी फैलाकर कोई कुछ भी हासिल नहीं कर पायेगा,उनको मुँह की खानी पड़ेगी। हम हर सच मे उनके साथ खड़े है। सभी ज़िले के अफसरान जो कोविड महामारी में अपना सर्वोच्च प्रयास कर रहे है कि होशलाफ़ज़ाई भी की। प्रतिनिधि मंडल में नूरुद्दीन नूर,ताहिर हुसैन रूपडया,अक्षय कुमार,मकसूद अहमद नंगली, हारून खान,रमज़ान चौधरी शामिल रहे।

Comments


Upcoming News