इस सुविधा के लिए लोगों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है की लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसक
लिए मरीज या उनके परिजनों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए एक पोर्टल http://oxygenhry.in बनाया गया है। आहूजा ने कहा है कि इस संकट के समय में मिल-जुल कर काम करने की आवश्यकता है और जितना संभव हो सके सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों के घरद्वार तक करनी है। उन्होंने कहा कि इस समय बहुत से कोविड ग्रस्त मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को भी निरन्तर ऑक्सीजन की आवश्यकता रहती है। घरद्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिल करने की सुविधा शुरू होने से ऐसे मरीजों को काफी लाभ होगा और उन्हें या उनके परिजनों को सिलेंडर रीफिल कराने के लिए लाइन में खड़ा हो इंतज़ार नही करना पड़ेगा। साथ ही सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर भी इससे अंकुश लगेगा। आहूजा ने कहा कि यह सुविधा शुरू होने से स्टेप डाउन कोविड ग्रस्त मरीजों को भी होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की सुविधा मिलने में आसानी होगी और अस्पतालों के ऑक्सीजन बेड गम्भीर कोविड ग्रस्त मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिल की सुविधा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल http://oxygenhry.in पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि पोर्टल पर आवेदन करने के साथ ही उसकी प्रोसैसिंग शरू हो जाएगी ताकि आवेदक को जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। आहूजा ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के वालंटियर्स द्वारा डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिल की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा एनजीओ की मदद भी ली जाएगी। उन्होंने कहा की इस पोर्टल पर जाकर स्वयंसेवी संस्थाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी, जिससे उनका लॉगइन बन जाएगा। जैसे ही इस पोर्टल पर जरूरतमंद मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर के रीफिल के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उसका आवेदन स्वयंसेवी संस्था और रेड क्रॉस सोसाइटी दोनों के पास रिफ्लेक्ट होगा। रेड क्रॉस सोसाइटी या स्वयंसेवी संस्था में से कोई भी उक्त आग्रह को स्वीकार करेंगी तो आवेदन करने वाले मरीज के दिए मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस के माध्यम से सूचना पहुँच जाएगी। आवेदक को आवेदन करने के दौरान आधार नम्बर और ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर का फोटो भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा, मरीज की उम्र और पता लिखना अनिवार्य होगा। एक मोबाइल नम्बर से एक दिन में एक बार ही आवेदन किया जा सकेगा।
Comments