एक गौ तस्कर मौके से हुआ फरार चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- गुप्तचर द्वारा सूचना मिली की दो गौ तस्कर गाड़ी कंटेनर मैं गोवंशों को भरकर उनका वध करने के लिए झिरनाके से होते हुए राजस्थान की तरफ जाएं
े। वही क्राइम ब्रांच के इंचार्ज कंवरपाल सिंह ने गुप्त चर की सूचना को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम गठित कर झिरनाके पर लोहे का कांटा लेकर खड़े हो गए और नाका बंदी कर दी गई। करीब 10:15 मिनट बाद शहर फिरोजपुर झिरका से एक कंटेनर झिरनाके की तरफ आती हुई नजर आई। पुलिस ने गाड़ी कंटेनर को रोकने का इशारा किया तो गौ तस्कर गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा। वहीं पुलिस ने गाड़ी के आगे लोहे का कांटा डाल दिया जिससे गाड़ी कंटेनर के अगले और पिछले टायर पंचर हो गए। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो गौ तस्करों ने एक किलोमीटर आगे गाड़ी रोककर दी और एक गौ तस्कर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया,दूसरा प्लास्टिक का कट्टा मे सामान लेकर भाग रहा था जिसको मौके पर ही पुलिस ने काबू कर लिया। जिसमें पकड़े गए आरोपी की पहचान युसूफ पुत्र नूरदीन निवासी गवालदा राजस्थान के रूप में हुई, वही फरार होने वाले आरोपी का नाम नसीम उर्फ नस्सा पुत्र मुन्ना निवासी भलेसर राजस्थान बतलाया।वहीं जब क्राइम ब्रांच ने गाड़ी कंटेनर को खोल कर देखा तो अट्ठाईस गोधन उनके हाथ और मुंह रस्सियों से बंधे मिले,जिनको पुलिस ने स्थानीय गौशाला में छुड़वा दिया गया। वही क्राइम ब्रांच के इंचार्ज कंवरपाल सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, फरार हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और उसे गौ तस्करी के जुर्म में सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
Comments