हमें कोरोना महामारी से भी लड़ना है और गरीबों का भी ख्याल रखना है। (मौलाना साबिर मजाहीरि)

Khoji NCR
2021-05-07 12:27:16

खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां नुहं।जमीयत उलेमा के सहयोग से तीस जरूरतमंद बहनों के लिए कपड़े वितरण किये।जमीयत उलेमा के मौलाना साबिर मजाहरी ने बताया की देश में कोरोना वायरस जेसी महामारी के चलते हुए

जरूरतमंद और मजदूर बड़े परेशान हैं ।हमें इस बीमारी से भी लड़ना है और जरूरतमंद और गरीबों का भी ख्याल रखना है। सरकार और डॉक्टरों के द्वारा दी गई गाइडलाइन को मानते हुए हमें अपने घरों पर रहना है। और बगैर जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलना। जमीयत उलेमा के सदस्य लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। आज सबसे पहले पुन्हाना हल्का के गांव में भाई तौसीफ बिसरू की निगरानी में तकरीबन तीस जरूरतमंद औरतों को कपड़े वितरण किये गये। उसके बाद फिरोजपुर झिरका के एक गांव मैं मौलाना साबिर रनियाली की निर्देशन में लाचार ओर बेसहारा परिवार के पास पहुंचे। उस परिवार से मिलकर उनके लिए खाने पीने का सारा इंतजाम और ईद पर कपड़ों का इंतजाम कर और कुछ रकम दी। मौलाना साबिर मजाहिरी ने कहा जल्दी ही हम इन बच्चों के बारे में मशवरा कर कर गोद लेकर। जमीअत उलेमा इन बच्चों का पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठायेगी। इंशाल्लाह हमारे काम में जिन साथियों लगा तार सहयोग मिल रहा है। खास तौर पर मरहूम हाजी हफीज हबीबुर्रहमान, मुस्ताक नई,मुकीम निजामपुर, जकरिया साकरस, रमजान हसनपुर, मसूद नाई नगला,अरशद जई,सलीम सिसोना, साद अंसल, जुबेर ,हनीफ नफीस , अंसल, वसीम भाई गुड़गांव,रिजवान भाई गुडगांव,

Comments


Upcoming News