कोरोन काल ने व्यापारियों को पहुंचाया भारी नुकसान

Khoji NCR
2021-05-07 12:24:31

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-इस बार कोरोना संक्रमण व्यापारिक दृष्टि से व्यापारियों के लिए काल साबित हो रहा है। इसकी वजह से पिछले कई दिनों से जारी लॉकडाउन ने क्षेत्र के तमाम व्यापारिक प्रतिष्

ानों व उससे जुड़े लोगों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। कोरोना काल की वजह से ईद के मौके पर बाजारों से नदारद भीड़ ने यहां की कपड़ा, मेवा, परचून और रेडिमेट तथा फल मार्किट की कमर तोड़ दी है। इससे जुड़े व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि लॉकडाउन में बीते दिनों से जारी ढील की वजह से बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। लेकिन उस पैमाने पर नहीं जैसा कि व्यापारी उम्मीद कर रहे थे। वैसे सबसे ज्यादा नुकसान यहां की कपड़ा मार्किट को हुआ है। दरअसल फिरोजपुर झिरका शहर को कपड़ा मार्किट का हब कहा जाता है। ऐसे में मेवात सहित अन्य इलाकों के व्यापारी भी यहीं से थोक में कपड़ा खरीदते हैं। लेकिन कोरोना काल की मंदी ने कपड़ा मार्किट को भारी नुकसान पहुंचाया है।

Comments


Upcoming News