लॉकडाउन के चलते नूह में बिना जरूरत के घूमने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती।

Khoji NCR
2021-05-07 12:22:22

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। नूह जिले के लोग अभी तक इस महामारी को लेकर जागरूक नहीं हुए हैं अभी भी सड़कों पर खुलेआम बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। और मार्केट में कुछ दुकानदार चोरी चुपके से द

कानें खोल रहे हैं। व अपने सामान को दोगुना से तिगुना तक महंगा दे रहे हैं। ईद का त्यौहार नजदीक है इसी कारण कपड़ों वह जूता चप्पल की दुकानों पर ज्यादातर भीड़ लगी हुई नजर आ रही है। बाजारों में दुकानें खोलने का समय ग्यारह बजे से सांय तीन बजे तक है। लेकिन यह समय परचून दुकानदारों को है। इसी का फायदा उठाते हुए फुटवियर में क्लॉथ हाउस वाले भी अपनी दुकानें खोल रहे हैं। जिससे मार्केट में भीड़ अच्छी खासी हो जाती है। वही सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए बेवजह घूमने वालों पर अब पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के द्वारा हर चौक पर अब पुलिस का पहरा लगा दिया है। एसडीएम भी जिला नूह की मार्केट में दौरा कर रहे हैं। जिससे मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है । पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला था और आज सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी है। वहीं अड़बर चौक पर ट्रैफिक पुलिस बिना मास्क व बिना हेलमेट वालों का चालान काट रही है। लोगो को अभी भी कोरोना महामारी को कुछ नही समझ रहे है। लोग अपने घरों से बाहर गुम रहे है। अगर बे वजहा घूमने वालों पर रोक नहीं लगी तो जिले नूहके हालात और भी बदतर हो सकते हैं।

Comments


Upcoming News