दिल्ली बडोदरा-मुंबई हाईवे के निर्माण में काम आने वाले किमती सामान को गन प्वाईंट पर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किये गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-05-07 12:21:30

हथीन, माथुर : मिंडकोला चौकी इंचार्ज एएसआई राम किशन ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुंबई हाईवे पर किमती सामान की लूटपाट करने वाले दो आरोपी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत इ

डरी मोड पर कहीं जाने की फिराक में मौजूद है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपियों को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम युसुफ निवासी साहपुर नंगली (नूंह) व खालिद निवासी बस अड्डा के सामने मदीना कालोनी (नूंह) बताया। आरोपी ने अपने आठ-दस अन्य साथियों के साथ मिलकर 4 मई की रात 3 बजे गांव नौरंगाबाद के समीप हाईवे की निर्माणधीन साईट पर रखे प्लेट, स्टैंड, क्राप, जेक, फोर जेक सहित अन्य किमती सामान को पिकअप में लूटकर ले गए थे। पास में बने टीन शैड में सो रह मजदूरों ने आरोपियों का विरोध किया तो उनको हथियार से गोली मारने की धमकी दी गई थी। जिस संबंध में हाईवे का काम करने वाली कंपनी मंगलम एनएच इन्फरा के सुपरवाईजर लक्ष्यप्रताप निवासी नसीरपुर जिला हाथरस (यूपी) की शिकायत पर हथीन थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग पिकअप गाड़ी को बरामद कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से माल की बरामदगी व फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों का पता किया जाएगा।

Comments


Upcoming News