आपसी तालमेल बनाकर कार्य करेंगे सभी डयूटी मैजिस्ट्रट, जिलाधीश ने जारी किए आदेश नूंह 07 मई ( ) जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ता
ा रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने और उसके द्वारा छुई गई वस्तुओं को दुसरे व्यक्ति द्वारा छुने से फैलता है। जिसके मध्यनजर पुरे देश में कोविड-19 को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसलिए नूंह में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लिए 10 अधिकारियों को आगामी आदेशों तक डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है। उन्होंने जारी आदेशों में कहा कि एसडीई पीडब्ल्यूडी नूंह से फजरुदीन व बागवानी विभाग के जयपाल नगरपालिका क्षेत्र नूंह, एसडीई पीडब्ल्यूडी नूंह से आस मौहम्मद, उपमंडल कृषि विभाग से जगमोहन सांगवान को नगरपालिका फिरोजपुर-झिरका में डयूटी मैजिस्ट्रट नियुक्त किया गया है। खंड कृषि अधिकारी अभयराम, मेवात वाटर सर्विस के एसडीओ को नगरपालिका पुन्हाना के लिए डयूटी मैजिस्ट्रट नियुक्त किया है। खंड शिक्षा अधिकारी तावडम़ रमेश मलिक, एसडीओ कृषि विभाग नूंह अजीत सिंह को नगरपालिका तावडू़ क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रट नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि खंड नूंह के लिए बागवानी विभाग से दीन मौहम्मद, जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक एजुकेटिव इंजिनियर हेमंत कुमार डयूटी मैजिस्ट्रट नियुक्त किया गया है। बागवानी विभाग से राधेश्याम व जनस्वास्थ्य विभाग से असर खान को खंड इंडरी के लिए डयूटी मैजिट्र नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी कडी में जनस्वास्थ्य विभाग से ताहिर हुसैन, क्वालटी कंट्रोल अधिकारी डा. अजय कुमार को पुन्हाना खंड डयूटी मैजिस्ट्रट नियुक्त किया है। जिलाधीश ने बताया कि कृषि विभाग के सहायक विजय कुमार, राजकीय पोलीटेकनिक कालेज मालब के प्रिसिंपल रहीश खान को खंड फिरोजपुर-झिरका के लिए डयूटी मैजिस्ट्रट नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि जिला सांख्यिकीय अधिकारी कुदंनदीन, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री को खंड तावडू़ में डयूटी मैजिस्ट्रट नियुक्त किया गया है। खंड कृषि अधिकारी विजय कुमार व राजकीय कालेज नगीना के सहायक प्रोफसर मुस्ताक अहमद को खंड नगीना के डयूटी मैजिस्ट्र नियुक्त किया गया है। जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट 1973 के आपराधिक प्रक्रिया के कोड में उनके द्वारा निहित शक्ति कार्यकारी मजिस्ट्रेट का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट संबंधित पुलिस कर्मियों के साथ नियमित रूप से गश्त करेंगे ताकि लॉकडाउन के प्रवर्तन को सुनिश्चित किया जा सके और साथ ही साथ दिशा निर्देश जारी किए जा सकें। उन्होंने बताया कि सभी उपमंडल अधिकारी अपने-अपने उपमंडल के ओवर ऑल इंचार्ज होगें।
Comments