नूंह 07 उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कोरोना की इस महामारी में जिला प्रशासन की तरफ एक हैल्प लाईन नंबर जारी किया है। उपायुक्त ने बताया कि इस हैल्प लाईन के जरिए कोरोना मरीज किसी भी प्रकार की जानका
ी प्राप्त कर सकते है। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए बताया कि हैल्प लाईन नंबर 1950 शुरु की है। उन्होंने बताया कि वैबसाईट https://coronaharyana.in/?search= Nuh पर चैक कर सकते है। उन्होंने बताया कि हैल्प लाइन नंबर पर फोन करके बेड और आईसीयू, ऑक्सीजन, औषधीश सामग्री, एम्बुलेंस, आर.टी. पीसीआर रिपोर्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलैंस के लिए 7988835108, 9254333102 तथा मांडीखेड़ा में कोरोना हैल्प लाईन नंबर 7082626686 व घर एकांतवास में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 7027178549 जारी किया है। उपायुक्त ने जिलावासियों से आह्वïान करते हुए कहा कि किसी को घबराने व डरने की जरुरत है क्योकि जिला प्रशासन सदैव आप के साथ है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना काल में लोगों की पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासियों से आह्वïान किया है प्रदेश सरकार द्वारा पूरे हरियाणा प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ तथा बिना वजह के घरों से बहार न निकले। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में ही रहे और बार-बार साबुन से हाथ साफ करें और एक दूसरे से दो गज दूरी बनाकर रखें।
Comments