खोजी/सुभाष कोहली। कालका। जिस तरह देश मे कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है, इस नाजुक समय में हर एक को एक दूसरे का साथ देना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द इस कोरोना के दौर से बाहर निकला जा सके। उक्त श
्द कालका निवासी व मशहूर भजन गायक विक्रांत मारवाह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहे। वह अपनी माता उषा रानी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने कालका एसडीएच में आये थे। उन्होंने कहा कि वह खुद दिल्ली में वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा चुके है, वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी है। 28 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज़ भी लगवाएंगे। उन्होंने युवा वर्ग समेत हर एक से टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने दवाओं समेत ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों को अपील करते कहा कि आज एक दूसरे की मदद करने और प्यार बांटने का समय है। कहा यह समय पैसा कमाने का नही है बल्कि देश के बारे में सोचने का हैं। उन्होंने कालका माता से प्रार्थना करते हुए कहा कि वह इस बुरे दौर से शहरवासियों को निजात दिलवाए। विक्रांत ने बताया कि वे कई बड़े गायकों के साथ परफॉर्म कर चुके है। उनकी कई एल्बम टी सीरीज व अन्य बैनर के साथ कई एलबम्स आ चुकी है। उन्होंने कहा कि वह अपने आप को काफी खुश किस्मत मानते है कि उन्हें दो बार वैष्णो देवी दरबार मे इन नवरात्रों के दौरान परफॉर्म करने का मौका मिला।
Comments