जल जीवन मिशन के तहत वर्क फ्रॉम होम वेबिनार आयोजित

Khoji NCR
2021-05-07 08:05:56

नारनौल, लॉकडाउन के चलते जल जीवन मिशन के तहत वर्क फ्रॉम हॉम के लिए निदेशक राजीव बातीश ने जिला सलाहकारों के साथ माइक्रोसॉफ्ट वेबिनार आयोजित किया। यह जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक

विभाग के वॉसो के जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि वेबिनार में जिला महेन्द्रगढ़, पलवल, कुरूक्षेत्र, नूंह जिला शामिल रहा। वेबिनार में निदेशक श ने कहा कि कोविड 19 के चलते सभी बीआरसी स्टाफ गूगल फार्म के माध्यम से ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को जल जीवन मिशन की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे फीडबैक भी लेंगे। एक बीआरसी एक दिन में 6 से 8 ग्राम पंचायतों की वीडब्ल्यूएसी के 60 से 80 लोगों से फोन के माध्यम से संपर्क करके जल जीवन मिशन के उद्देश्य व कार्यों के बारे में जानकारी देकर फीडबैक लेंगे। इसके अलावा राज्य सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया ने वर्ष 2021-22 के स्पोर्ट एक्टिीविटि व ट्रेनिंग आदि के टारगेट के बारे में जानकारी दी और सभी को कहा कि व मासिक एक्शन प्लान तैयार कर अभी से कार्य को शुरू करें। वाटर क्वालिटी व टैस्टिंग, ट्रेनिंग आदि के लिए राज्य सलाहार प्रतिभा चौधरी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अबकी बार जीवाणु परीक्षण किट एच2एस का टारगेट 3 गुणा किया गया है ताकि भारत सरकार के निर्देशानुसार हर गांव में टैस्टिंग की जा सके। साथ ही सभी आंनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज, हैल्थ सेंटर आदि में भी पानी की जांच की जा सके। आईएसए के राज्य सलाहार फरहान खान ने बताया कि अबकी बार सभी टारगेट को अलग अलग परिभाषित किया गया है ताकि जरूरी एक्टिविटी जिले में की जा सके। जल जीवन मिशन के तहत लोगों को अधिक से अधिक जानकारी व इसके तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी उपब्ध करवाना जरूरी है। इस मौके पर जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा, नरेन्द्र भारद्वाज, कुसुम जांगड़ा, डेलिया बातिश, संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News