चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- बढ़ते कोरोना वायरस के चलते जहां स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी पुलिसकर्मी कोरोना महामारी की चैन तोड़ने के लिए प्रयासरत कदम उठा रहे हैं। और इस महामारी से निजात दिलान
के लिए आम आदमी को दिशा निर्देश दे रहे हैं आपको बताते चलें कोरोना वायरस की दूसरी लहर में दिन प्रतिदिन लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं जिसकी वजह से कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई है। वहीं इसी बीच समाज सेवी संगठन भी लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। वही सेवा भारती संस्था पिछले वर्ष की तरह,इस वर्ष भी कपड़े का हस्त निर्मित मास्क लोगों में वितरित किए, हस्तनिर्मित मास्को को सिलाई मशीन द्वारा तैयार करने मे त्रिशला जैन, सुमन चुटानी व कमलेश थरेजा का विशेष योगदान रहा मास्क की सिलाई करवाने में सेवा भारती संस्था ने इन सभी महिलाओं को कपड़ा,पेचक,रबड़ की सुविधा कराई आपको बताते चलें इन महिलाओं ने अपनी महिला टीम के साथ मिलकर पिछले कोरोना काल में भी विशेष योगदान दिया था। वही सेवा भारती अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि कोराना जैसी भयंकर महा बीमारी को मजाक में ना लिया जाए सभी लोग सैनिटाइजर का प्रयोग करें, बार-बार अपने हाथ धोए, चेहरे पर मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का का ध्यान रखें। और उन्होंने बताया कि सेवा भारती संस्था हर आपदा काल में लोगों के लिए तत्पर रहती है, इस महामारी में लोगों को कोरोना की चैन तोड़ने के लिए बराबर से सहयोग करना चाहिए ताकि मेवात क्षेत्र में कोरोना की लड़ाई लड़ने में आगे आ सके। इस मौके पर सचिव सुरेश झालानी, नगर कार्यवाह रतन गोयल, संस्कार प्रमुख नरेश कुमार जैन सहित सेवा भारती संस्था की टीम मौजूद रही।
Comments