होडल, 6 मई, डोरीलाल गोला कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के आदेशों को स्थानीय दुकानदार हवा में उडा रहे है। लॉकडाउन होने के बावजूद भी कुछ दुकानदार ग्राहकों को दुकानों क
े अंदर बंद कर मंहगे दामों में सामान बेचने में लगे हैं। इसके अलावा लोग इस महामारी को हल्के में लेते हुए बगैर मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को लॉकडाउन में दुकानों के शटर डालकर कालाबाजारी करने वाले दो दुकानदारों के साथ बगैर मास्क लगाए घूमने वाले पांच दर्जन से ज्यादा लोगों के चालान किए हैं। कोरोना महामारी के कारण दिन-प्रतिदिन बढती रोगियों की संख्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। सरकार ने इस लॉकडाउन में लोगों की जरूरत को देखते हुए कुछ दुकानदारों को समय अबधि में ही दुकाने खोलकर सामान देने की परमिशन दी हुई है, लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे है जो कि सरकार के इन आदेशों को ताक पर रख दुकानों के शटर बंद कर ग्राहकों को दुकानों के अंदर से मंहगे दामों में सामान बेच रहे हैं। ऐसे दुकानदारों की शिकायत लगातार पुलिस व प्रशासन को मिल रही है। शुक्रवार को होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी ने दुकानों के शटर बंद कर कालाबाजारी करने वाले दो दुकानदारों के साथ-साथ बगैर मास्क लगाकर शहर में घूमने वाले पांच दर्जन से ज्यादा लोगों के चालान किए हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी ने बताया कि दुकानदारों व लोगों को बार-बार इन भयंकर बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कुछ दुकानदार है जो कि कालाबाजारी करने से बाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि उन्हें जब ऐसे दुकानदारों की शिकायत मिलती है तो वह उनके खिलाफ कार्यवाही करते हैं। इसके अलावा थाना प्रभारी राठी ने कोरोना महामारी के कारण बढती रोगियों की संख्या को देखते हुए क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह जरूरी कार्य से ही मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलें नहीं तो अपने आप को घरों में रहकर ही सुरक्षित रखें।
Comments