चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका रमेश चंद ने बताया कि यह कोरोना की दूसरी लहर है जो कि इस खतरनाक वायरस से लोग दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं और कोविड-19 के संक्र
ण से होने वाली मौतों का भी इजाफा होता जा रहा है। इस महामारी के काल में लोगों से यह अपील की जाती है कि सभी लोग अपने घर में रहे बेवजह अपने घर से बाहर ना निकले। सरकार व प्रशासन द्वारा लगाए गए सप्ताहिक लॉकडाउन डाउन की हिदायतों का पालन करें, और प्रशासन का इस महाबीमारी से निपटने के लिए सहयोग करें। अगर आप सरकार व प्रशासन की हिदायतो का पालन करेंगे तो तभी इस बीमारी को समाप्त किया जाएगा। इस भयंकर महा बीमारी से डरने से नहीं,बल्कि कोरोना के नियमों का पालन करके इससे बचाव की जरूरत है। इसीलिए ग्रामीण व शहरी इलाकों के लोगों से यह अपील की जाती है, ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचे, चेहरे पर मास्क लगाएं, बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोएं, दो गज की शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। थाना प्रबंधक रमेश चंद ने यह भी बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार पुलिस कप्तान नूँह, डीएसपी चंद्रपाल ने फिरोजपुर झिरका के सभी नाकों पर अपने जवान तैनात कर दिए हैं। तथा शहरी व ग्रामीण इलाकों में पुलिस की टीम गश्त के लिए ड्यूटी पर हैं, सड़क पर बेवजह अपने वाहनों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं, ऐसे लोगों को वापस अपने घर भेजा जा रहा है ताकि वह सुरक्षित रह सके और आपातकालीन परिस्थिति व मरीज लोगों को नाके से निकलने दिया जा रहा है। कोरोना काल में कोरोना के नियमों का पालन न करने वाले लोगों का चालान ही नहीं बल्कि और भी उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना से संबंधित दी गई सभी ही हिदायतों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पालन करना चाहिए। लगातार बढ़ती जा रही कोरोना से इस बीमारी का सरकार व प्रशासन पूरा प्रयासरत कदम उठा रही है। इसके बावजूद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सभी लोगों से आग्रह किया जाता है, बढ़ते कोरोना की चैन तोड़ने के लिए हर आम नागरिक को कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए, वरना पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने में देर नहीं करेगी।
Comments