खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग नूह स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोविड पॉजिटिव मरीजों को घर पर आईसोलेट करने के बाद डॉ मो अरशद गयास यूनानी म
डिकल आफिसर पीएचसी नगीना के गाँवों में घर-घर जाकर आयुष की दवाएं दे रहे हैं ।आयुष काढा, संशमनी वटी व आयुष-64 जैसी दवाएं इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दी जा रही है और लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ।डा मो अरशद गयास ने कहा कि सब्जी में जीरा, लहसुन, हल्दी, सोंठ,सोफ, काली मिर्च आदि का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें ।हल्दी का दूध इस्तेमाल करें ।जिला आयुर्वेदिक अधिकारी नूह डॉ मंजू बांगड का कहना है कि इस समय सकारात्मकता बनाए रखने की भी बहुत जरूरत है ।नोडल अधिकारी आयुष डॉ यशबीर गहलावत ने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन पद्धति है । इसे अपनाकर हम स्वास्थ रह सकते हैं ।स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ प्रमोद सागवान एएमओ,कुशान्त गोयल फार्मेसी आफिसर सभी को पॉजिटिव मरीजों को घर पर आईसोलेट करने के बाद दवाएं दे रहे हैं । *यूनानी जोशादा बनाने की विधि* : बेहिदाना 3 ग्राम,उन्नाब 5 दाना और सपिस्ता 9 दाना लेकर इन तीनों दवाओं को 250मिली लीटर पानी में इतना उबालें की पानी आधा रह जाए। उसके बाद छानकर गर्म गर्म चाय की तरह पिएँ ।इस जोशादा/काढे से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है ।
Comments