खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूवार को वीडियों कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए प्रदेश के जिला उपायुक्तों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा को कोरोना क
इस बढ़ते संकट में आने वाले वक्त के लिए भी तैयार रहना होगा। सीएम ने कहा कि कोरोना का प्रभाव अब तक शहरो में था, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस बीमारी ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की प्रारम्भिक जांच के लिए कैम्प लगाएं, जिसमें मामूली लक्ष्ण व एसिम्टोमेटिक का पता लगाया जा सके तथा कोरोना संक्रमित और गम्भीर दिखाई देने वाले मरीजों को समय पर अस्पताल में दाखिल करवाया जा सके। भी काम किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात के दृष्टिïगत शिक्षा जैसे विभाग, जिनमें ज्यादा काम नहीं है, ऐसे कर्मचारियों की सेवाएं लेने के लिए उन्हें हैल्थ विभाग से जोड़ा जाएगा। ऐसे 15 से 20 व्यक्तियों को गांव में उतार जाए जो कोविसिल्ड और कोवैक्सीन की उपलब्धता बारे जानकारी उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से कहा कि जिन जिलो में पॉजीटिव रेट ज्यादा है, वहां टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए, जल्दी डिटैक्स होंगे तो ईलाज भी जल्दी सम्भव होगा। जिला निगरानी समीति के सदस्य समय-समय में अस्पतालों में जाकर निरीक्षण कर सकते हैं, बेड के रेट अस्पतालों के बाहर डिस्प्ले होने चाहिए। इसी प्रकार खाद्य वस्तुओं के रेट भी तय किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से जिलो में निगरानी समीति का गठन, प्राईवेट एम्बूलेंस की रेट लिस्ट, अब तक कोविड के कितने सेम्पल लिए गए, वैक्सीनेशन की स्थिति और कोई योजना बनाने का काम किया गया है, जैसी जानकारी ली। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में टेस्टिंग के कार्य में तेजी कर गई और जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग की सुविधा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए भी आम लोगों में जागरूकता हो इसके लिए कई बैठकें की जा चुकी हैं और लोगों को समझाया गया है कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय यही है कि हम जल्द से जल्द टेस्ट कराएं और वैक्सीनेशन कराएं जिसमें धर्मगुरुओं के माध्यम से लोगों को कोरोना वैक्सीन व कोरोना बचाव बारे अपील कराई गई है। उन्होंने कहा कि गंभीर रुप से आने वाले मरीजो को ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की पुरी सुविधा समय अनुसार मुहिया कराई जा रही है, जिससे की लोगों की जान बच सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का हर संभव प्रयास है जो लोग कोरोना से जंग जीत चुके है उन्हें घर भेजा जा रहा है और उन्हें हिदायत दी जा रही है कि लोगों को कोरोना जैसी बीमारी के बारे में जागरुक करें।इस मौके पर एसडीएम नूंह संजीव कुमार, सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद, नगराधीश जयप्रकाश, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, उप-सिविल सर्जन डा. बंसत दूबे, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Comments