खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह (मेवात) : पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के विरोध में बुधवार को भाजपा नूंह के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटे
, गोसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, पूर्व विधायक नसीम अहमद, जाहिद हुसैन चेयरमैन, नोक्षम चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहीं। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा पश्चिम बंगाल की सरकार व उसके समर्थित गुंडे बंगाल में हिंसा का सहारा लेकर निर्दोष लोगों की हत्या, महिलाओं का दुष्कर्म कर अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में जब से मतगणना का कार्य संपन्न हुआ है तभी से ही टीएमसी के गुंडों ने भाजपा के 16 निर्दोष कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी और अनेकों को घायल कर दिया। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल राज्य में लोकतंत्र की गला घोटने वाली इस प्रकार की घटनाओं ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। जिस प्रकार से आए दिन वहां घटनाएं हो रही हैं उसके अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कानून-व्यवस्था का कोई राज बचा है बल्कि वहां पूरी तरह जंगलराज की स्थापना हो चुकी है। जिलाध्यक्ष ने कहा अराजकता फैलाने वाले लोग देश की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। भाजपा के निर्दोष कार्यकर्ताओं की हत्या को कतई सहन नहीं किया जाएगा हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त कर वहां तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और पश्चिम बंगाल को बर्बाद होने से बचाया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में बुधवार को भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन कर उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखी है।
Comments