कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्यवाही

Khoji NCR
2021-05-05 10:12:53

होडल, 5 मई, डोरीलाल गोला लॉकडाउन में दुकानों के शटर बंद कर ग्राहकों को सामान बेचकर कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैइया अपना लिया है। प्रशासन ने बुधवार को शहर के मै

बाजार के साथ-साथ सब्जी मंडी, हसनपुर चौक, पुरानी जीटी रोड, गढिया बाजार के अलावा अन्य स्थानों पर दुकानों के अंदर सामान बेचकर कालाबाजारी करने वाले दर्जनों दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस प्रशासन ने बगैर मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की है। प्रशासन ने जहां दुकानदारों के चालान किए हैं वहीं कालाबाजारी करने वाले कई दुकानदारों को हिरासत में लिया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों में हडकंप मच गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायाव तहसीलदार संजीव नागर, होडल डीएसपी दिनेश यादव, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी के अलावा काफी पुलिस बल मौजूद था। लॉकडाउन के दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के शटर लगाकर दुकानों के अंदर से अधिक रेटों पर सामान बेचने की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को पुलिस बल को साथ लेकर हसनपुर चौक, नानक डेरी रोड, नई सब्जी मंडी, अग्रसेन चौक, गढिया बाजार, पुरानी जीटी रोड, गढी रोड, चरण सिंह चौक, बस स्टैंड के अलावा अन्य जगहों पर दुकानों के शटर डालकर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। प्रशासन ने यहां कई दुकानदारों के मौके पर ही चालान किए और कुछ दुकानदारों को हिरासत में भी ले लिया। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजीव नागर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जो आवश्यक वस्तुओं की दुकानें हैं वह सिर्फ सुबह 11 बजे तक खुलेंगी। खाने-पीने के सामानों पर दुकानदारों द्वारा की जा रही कालाबाजारी बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह जरूरी कार्य के लिए ही घर से मास्क लगाकर बाहर निकलें अन्यथा घरों के अंदर ही अपने आप को सुरक्षित रखें।

Comments


Upcoming News