संक्रमण का कारण बनने वाले दुकानदार को नहीं बख्शा जाएगा : एसडीएम

Khoji NCR
2021-05-05 10:11:03

नारनौल 5 मई। कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों का धरातल पर कितना पालन हो रहा है यह देखने के लिए एसडीएम मनोज कुमार आज नगर परिषद के अधिकारियों को साथ लेकर कई घंटों तक घूमकर बाजार

का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यक सेवाओं की बिक्री करने वाले दुकानदारों को भी सभी गाइडलाइन की पालना करनी होगी। अपना समान दुकानों के अंदर ही रखना होगा। सड़कों पर कहीं भी समान रखा तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोविड-19 संक्रमण का कारण बनने वाले दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम ने कहा कि दुकान पर काम करने वाले वर्कर तथा ग्राहक मास्क लगाए होने चाहिए। अगर बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को दुकानदार ने सामान दिया तो उस दुकानदार का भी चालान किया जाएगा। दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना दुकानदार की जिम्मेदारी है। ग्राहकों को इस प्रकार खड़ा करें कि एक दूसरे के बीच में कम से कम 6 फीट का अंतर रहे। उन्होंने आजाद चौक स्थित सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी सब्जी बेचने वाले ने नियमों की अवहेलना की तो न केवल जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तंबाकू बीड़ी सिगरेट की दुकान की सख्त निगरानी की जाए। इस तरह की दुकानें खोलने पर पूरी तरह से पाबंदी है। एसडीएम ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी दुकान खुली मिलती है तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि वे सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना ना करें। कोरोना एक विश्वव्यापी महामारी है। इसकी चैन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि हम सभी सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों की सख्ती के साथ पालना करें। इस औचक निरीक्षण के दौरान उनके साथ ईओ नगर परिषद अभय सिंह यादव तथा कार्यकारी अधिकारी अंकित वशिष्ट व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News