नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कोरोना महामारी को देखते हुए समाज के अलग अलग वर्गों से ये आह्वान किया कि व्यापारी, नागरिक इस लड़ाई में सरकार और प्रशासन के साथ सहयोग करें। जिसके इस बीमारी का प
ूरा समाज एक साथ मिलकर मुकाबला कर सके। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कोरोना रिलीफ फंड बनाया है जिसमें कोई भी आम नागरिक या उद्योग जगत के लोग CSR के माध्यम से इसमें अपना सहयोग दे सकते हैं ।उपायुक्त ने बताया कि मौजूदा वक्त में Semi fowler bed, oxygen cylinder (D type),oxygen concentrator ,oxygen flow meter, transparent polythene curtains, PPE kits जैसी चीजों की जरूरत होती है जिसके लिए प्रशासन का सहयोग किया जा सकता है। इसके अलावा जिला प्रशासन के स्तर पर ही उपायुक्त के कोरोना रिलिफ फंड में भी ये साथी सहयोग कर सकते हैं।इसके अलावा उपायुक्त ने लोगों से भी अपील की है कि वो निजी तौर पर इन परिस्थितियों में जैसे भी सरकार और प्रशासन का साथ देना चाहे तो वह अपने स्तर पर ऑक्सीजन, मास्क, पीपीई किट सैनीटाईजर, ग्लब्स आदि के लिए सहयोग कर सकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी सज्जन किसी प्रकार की सहायता करना चाहता है तो वह सहायता राशि को एसबीआई बैंक जिसका खाता नंबर 38199369025 व आईएफएससी कोड SBIN0018255 में जमा करा सकता है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को जीतने के लिए पूरे समाज को एक साथ आना होगा और एक दूसरे के सहयोग के साथ ही इस बीमारी को मिलकर हराया जा सकता है उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए लोगो से अनुरोध किया है कि लोग बिना किसी कारण के लोग घरों से बाहर न निकले और हरियाणा सरकार द्वारा जारी की लॉकडाउन की गाईड लाईन लाईन का पालन करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की पालन करें।
Comments