खोजी/सुभाष कोहली। कालका। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल प
कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं। उपायुक्त ने जिलावािसयों से अपील की है कि जिला में लाॅकडाउन और कोरोना के संक्रमण को देखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन करें। इस दौरान किसी को भी किसी कार्य के लिये पैदल और वाहन से कहीं भी जाने की इजाजत नहीं है। हरियाणा सरकार का यह कदम प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने और जनता की भलाई के लिये और कोरोना से बचाने को लेकर उठाया गया हैं।
Comments