मंदिर निर्माण में अवैध कब्जाधारी बन रहे रोड़ा, लोगों की प्रशासन से कार्यवाही की मांग।

Khoji NCR
2020-11-29 10:23:06

पुनहाना,( कृष्ण आर्य )उपमंडल के गांव इंदाना में मंदिर की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के लोगों का आरोप है कि गांव के दबंग लोग उन्हें मंदिर निर्माण कार्

य नहीं करने दे रहे। लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर जमीन कब्जा करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीण जगदीश, कपिल व भगतसिंह ने बताया कि करीब 40-50 वर्ष पहले सरकार द्वारा गांव इंदाना में होडल पुन्हाना रोड पर शिव मंदिर के लिए जमीन दी गई थी। जिसमे वे अब शिव मंदिर का निर्माण कार्य कर रहे है। लेकिन कुछ दबंग लोग उस निर्माण कार्य को नहीं करने दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने मंदिर की जातक जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा है जो कि प्रशासन के कहने के बावजूद भी अवैध कब्जा नहीं हटा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने तो मंदिर की जमीन के पास मास के अवशेष में फेंकने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया की पहले यहां से बृज चौरासी कोस की परिक्रमा यात्रा निकलती थी। लेकिन यंहा श्रद्धालुओ के विश्राम के लिए कोई जगह न होने से परिक्रमा गांव नीमका से गुजरने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत वे कई बार सीएम विंडो तथा उपमंडल अधिकारी से भी कर चुके हैं। लेकिन वहां से भी कोई पुख्ता आश्वासन नहीं मिला है। उन्होंने बताया की एसडीएम पुनहाना के कहने पर दो बार मौके पर नायब तहसीलदार भी आ चुके है। लेकिन कब्जाधारियों के हौसले इतने बुलंद है कि तहसीलदार के सामने ही उन्होंने कब्ज़ा हटाने से मना कर दिया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है की अवैध कब्जे को जमीन से हटवाने कि मांग की है।

Comments


Upcoming News