खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। प्रदेश में सरकार की तरफ से घोषित किए गए 10 मई तक के लोकडाउन के लिए जिला प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है । इस लोकडाउन में आम जनता को किसी तरीके की परेशानी ना हो उसके लि
मुवमेंट पास प्रशासन की तरफ से जारी किए जाएंगे जिसके बाद आम आदमी अपनी आपातकालीन आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेगा। अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका ने बताया कि लोगों को लोकडाउन के दौरान आपातकालीन सेवा के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर तो तुरंत ही पास जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है जबकि कुछ परिस्थितियों में पास का अधिकार उपायुक्त नूंह को होगा जिसको edisha.gov.in के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा saralharyana.gov.in पर ई-पास की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से आमजन अपनी जरूरी आवयश्कताओं की पूर्ति के लिए आवागमन कर पाएंगे ई-पास के आवेदन करने हेतू saralharyana.gov.in पर लॉगिन करने उपरांत आवेदन करने के लिए कोविड-19 मूवमेंट पास लिंक कर क्लिक करना होगा, जिसके उपरांत ई-मेल अथवा एसएमएस के माध्यम से आवेदनकर्ता को ई-पास उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदनकर्ता को आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। उन्होंने कहा कि वाहन परमिशन के लिए भी saralharyana.gov.in पर ही आवेदन करना होगा।
Comments