चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- वैश्विक महा बीमारी कोरोना वायरस के चलते गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर 3 मई से संपूर्ण लॉकडाउन पूरे हरियाणा में घोषित कर दिया गया। लेकिन नगर पालिका प्रशासन के आदेश
पर मंगलवार 4 मई को परचून,दूध की डेरी,फल फ्रूट,सब्जी मंडी व खाद बीज की दुकान खोल दी गई लेकिन अचानक नायब तहसीलदार अशोक खुराना ने दोपहर 2:00 बजे खुली हुई दुकानों को बंद करा दिया गया। वहीं नायब तहसीलदार अशोक खुराना ने बताया कि जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि 5 मई से दूध की डेरी प्रातः 5:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक। फल व सब्जी की दुकाने शाम 4:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक। परचून की दुकान होम डिलीवरी सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक। खाद्य व बीज की दुकानें सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक। दवाइयों की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। बाकी और दुकाने बंद रहेंगी वही नायब तहसीलदार अशोक खुराना ने बताया कि लॉक डाउन में खोलने वाले सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर भीड़ न होने दे, सभी दुकान मालिक व नौकर चेहरे पर मास्क लगाकर रखें। सामान लेने वाले ग्राहकों पर मास्क ना होने पर उन्हें सामान ना दे और जिला प्रशासन निर्देशों का पालन करें।
Comments