मनोहर लाल खट्टर कुछ देने के बजाय वेंटिलेटर तक मेवात से छीन रहें हैं : आफताब अहमद

Khoji NCR
2021-05-04 12:14:04

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह विधायक व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद मंगलवार सुबह पुलिस स्टेशन पहुंचे और युवाओं की गिरफ्तारी का विरोध किया और जिले के पुलिस कप्तान स

े भी मिले और कहा कि ये अलोकतांत्रिक है, युवाओं पर गलत मुकदमें वो कतई नहीं बर्दाश्त करेंगे। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना से लड़ने की व्यवस्थाओं को जांचने के नाम पर मेवात आते हैं और घोषणा करते हैं कि मेवात को वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, नए ऑक्सीजन बेड मुहैय्या कराए जाएंगे लेकिन वास्तव में वो मेडिकल कॉलेज की निदेशक व जिला उपायुक्त को मौखिक आदेश करते हैं कि मेवात से 10 वेंटिलेटर अन्य जिलों को दिए जाएं, ये दर्शाता है कि उनकी कथनी करनी में कितना फर्क है। मुख्यमंत्री ने मेवात विरोधी सोच का परिचय दिया है। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि ये हाल जब है तब उन्हें एक मांग पत्र उन्होंने दिया जिसमें वेंटिलेटर, ऑक्सिजन प्लांट, नए बेड, जीवन रक्षक दवाईयों को बढ़ाने की मांग थी। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही की हद तब पार हो गई जब शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे युवाओं को ऊपर से आदेश देकर गिरफ्तार करवाया जाता है और उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाता है। हम इस तानाशाह सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और कानूनी कारवाई अपनाई जाएगी। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद कहते हैं कि मनोहर लाल खट्टर सरकार मेवात के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रही है, मामला चाहे किसान आंदोलन का हो, सीए एनआरसी आंदोलन का हो या फिर अब इन युवाओं की गिरफ्तारी। मेवात के लिए ये सरकार अलग, दोहरा व गलत रवैया अख्तियार करती है। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि वो कोरोना से खुद बीमार हैं और बीमारी के साथ साथ प्रदेश सरकार से भी लड़ना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार कोरोना में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है और अपना चेहरा छुपाती घूम रही है।

Comments


Upcoming News