वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव स्तर तर हो मैपिंग- उपायुक्त नूंह हरियाणा सरकार में प्रधान सचिव अशोक खेमका ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में कोविड-19 टेस्ट की संख्या
ढ़ाने निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में आक्सीजन के इस्तेमाल का भी आडिट पता जाए जिससे आक्सीजन का सही इस्तेमाल किया जा सके। जिले के कोरोना को लेकर बनाए गए नोडल अधिकारी और हरियाणा सरकार में प्रधान सचिव अशोक खेमका ने आज जिला प्रशासन नूंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो काफैंस से बैठक की। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या जिले में बढ़ाई जाए जिससे कि कोरोना जैसी महामारी को बढऩे से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम का सबसे पहला उपाय यही है कि टेस्ट ज्यादा से ज्यादा किया जाए जिससे कि संक्रमित मरीजों की पहचान हो सके। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन कभी ऑडिट रखा जाए जिससे उपलब्ध ऑक्सीजन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बीएसए प्लांट की घोषणा की है वह जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए और तब तक एल टाईप सिलेंडर की उपलब्धता के लिए भी प्रशासन काम करें। वीडियो काफ्रैंस के माध्यम से जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य भी जिले में जल्द से जल्द और प्रभावी तरीके से किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि जिन गांव में वैक्सीनेशन कम हुई है उनकी एक लिस्ट तैयार की जाए ताकि उसके हिसाब से आने वाले वक्त में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर सके और वैक्सीनेशन कार्यक्रम को और अधिक सफल बना सकें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजराणिया, अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम नूंह संजीव कुमार, एसडीएम तावडू़ डा. नरेश, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रिगन कुमार, एसडीएम पुन्हाना रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।
Comments