जेजेपी ने लॉकडाउन में जिला वासियों की मदद के लिए जारी की हेल्पलाइन

Khoji NCR
2021-05-04 10:30:44

दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में टीमें गठित, हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके आप मांग सकते है मदद हथीन/माथुर : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में जिलावासियों को कोई परेशानी न हो, इ

सके लिए जननायक जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए आम जन की सहायता के लिए जिला हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए हैं। पार्टी द्वारा जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जिले में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, इनमें इनसो व जेजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जजपा के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखराम डागर स्यारौली ने बताया कि कोरोना महामारी में एक सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान अगर किसी जिलावासी को ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन तथा आवश्यक वस्तुओं से संबंधित समस्याएं आती है तो वे तुरंत जेजेपी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को पार्टी स्तर, सरकार एवं प्रशासन की मदद से शीघ्र अतिशीघ्र राहत पहुंचाते हुए सहायता मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिले में अलग-अलग टीमें गठित करते हुए ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड, मास्क सेनेटाइजर व अन्य जरूरी वस्तु आदि की सहायता के लिए कोविड वॉलंटियर्स के मोबाइल नंबर जारी किए है ताकि जरूरतमंदों तक तेजी से राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की सहायता के लिए सुरेंद्र सोरोत होडल 9416477152, ब्रजेश चौहान अटोहां 9354820127, जीतू रावत मानपूर 9813269101, प्लाज्मा सहायता के लिए विशाल तेवतिया कौडंल 9398988652, अरूण तंवर चिरवाड़ी 9050434440, सोनू रावत अहंरवा 9050880050, बेड सहायता के लिए सुखराम डागर पलवल 9991030900, नाजिम खान खिल्लूका 8053492940, दुष्यंत डागर पलवल 9599100006, मास्क सैनीटाईजर व अन्य सहायता के लिए रविंद्र गहलोत सिहोल 9050424425, गौरव डागर मिंडकौला 9813656060 तथा जिला सहायता केंद्र सुरेंद्र सोरोत 9416477152 तथा ब्रजेश चौहान 9354820127 वॉलियंटर्स से सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News