पिनगवां पुलिस ने गौ तस्करो के चुंगल से 19 गौवंश मुक्त करा एलपी ट्रक को लीया कब्जे में।

Khoji NCR
2021-05-04 10:17:58

खोजी / राकेश वर्मा पिनगवां । पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल मार्गदर्शन में अपराधों पर लगाम लगाते हुये। प्रबंधक थाना पिनंगवा उप- निरीक्षक विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गौ-तस्करों पर क

ड़ी कार्यवाही करते हुये गौ-तस्करों के चंगुल से गौकसी करने के लिये ले जा रहे 19 गौधनों को छुड़ाकर गाड़ी LP ट्रक को कब्जे मे लिया। पिनंगवा थाना पुलिस उप- निरीक्षक विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में गौ-तस्करी व गौ-हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिये पुरी मुश्तैदी से काम कर रही है ।कल सोमवार को उप-निरीक्षक रबिन्द्र अपनी टीम के साथ गश्त में शिकरावा मोड़ पिनंगवा पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हनीफ उर्फ टिमानी पुत्र असलूप व जहीर पुत्र ईलयास उर्फ बोबलिया निवासीगण उटावड़, महबूब पुत्र महमुदा निवासी तिगांव जिला नूंह मिलकर गौकसी का धंधा करते है ।और आज भी उत्तरप्रदेश राज्य से हरियाणा में गायों को गौकसी करने के लिये LP ट्रक नं0 HR-74A-0869 में भरकर ला रहे है। । जिस सूचना पर तेड़ मोड़ पिनंगवा पर नाका बंदी करके गौ-तस्करों के चंगुल से गाड़ी LP ट्रक नं0 HR-74A-0869 में मुंह पैर को रस्सियों से बांधकर भर हुये 19 गौधन को पुलिस ने मुक्त कराने में विशेष सफलता हासिल की। गौ-तस्कर मौका से पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ी से कूदकर तंग गल्लियों व रिहायशी मकानों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुये । जिनकी पहचान कर ली गयी है । पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में थाना पिनंगवा में मुकदमा दर्ज करके मौका से बरामद हुये सभी गौधन व गाड़ी ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लिया तथा बरामद हुये सभी गौधनों को सुरक्षित गौशाला में भिजवा दिये । आरोपियों को गिरफ्तार करने के सभी सम्भावित प्रयत्न किये जा रहे है । जिनको मुकदमा में शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

Comments


Upcoming News