-- लोगों से भी की अपील - कहा, वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित, ज्यादा से ज्यादा युवा लगवाएं वैक्सीन। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कांग्रेस छात्र इकाई, एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु ब
सल ने कोविड 19 से जंग लड़ने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा बनाई गई कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज पीएचसी पिंजोर में लगवाई। जानकारी देते हुए डॉ राजीव भारद्वाज व आन ड्यूटी स्टाफ मेम्बर सुदेश शर्मा ने बताया कि दीपांशु बंसल को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है, जिसके साथ-साथ उनके भाई सजल बंसल को भी पहली डोज लगाई गई है। अब अगली डोज 6 हफ़्तों के बाद लगाई जाएगी। इलाके में लोगों को बढ़चढ़ कर कोविड 19 के उपचार के लिए बनी वैक्सीन लगवानी चाहिए। दीपांशु बंसल ने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवानी चाहिए, जिससे आने वाले समय मे कोविड से जंग जीती जा सके।उन्होंने कहा कि कोविड 19 का सेकेंड स्ट्रेन बहुत भयावह है। रोजाना अनेकों मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वैक्सीन लगवाना जरूरी है, जिससे इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पीएचसी पिंजोर में वैक्सीन के लिए बेहतरीन प्रबंध है और प्रॉपर तरीके के साथ ही टीके लगाने का काम किया जा रहा है। बिना किसी संशय व डर के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। वैक्सीन लगवाने के लिए बहुत ही सरल प्रोसेस है जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर स्लॉट बुक करवाएं। उन्होंने पुनः मांग करते हुए कहा कि कालका व पिंजोर में अन्य वेक्सिनेशन सेंटर उपलब्ध करवाए जाने की जरूरत है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अभी 18 से 45 वर्ष श्रेणी के लिए सिर्फ एक ही वेक्सिनेशन सेंटर है, जबकि यदि पिंजोर से किसी बुजुर्ग को वैक्सीन लगवानी है तो उन्हें कालका जाना पड़ेगा, जबकि अन्य प्रबंध किए जा सकते है।
Comments