चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- हिंदुस्तान में फैल रही वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के लिए जहां सरकार प्रयासरत कदम उठा रही है। जिसमें 45 साल से ऊपर के लोगों ने अपना कोविड़ वैक्सीन का टीकाकरण करा रहे
हैं। वही शहर के युवा कॉविड वैक्सीन के टीकाकरण लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं। आपको बताते चलें पिछले 1 सप्ताह से कोविड-19 के संक्रमण से हो रही मौतों को लेकर लोग काफी दहशत में आ गए हैं। जिसकी वजह से 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं ने कोविड वैक्सीन का टीकाकरण लगवाने के लिए अपना मन बना लिया है। लोग इस महा बीमारी को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते। प्रधानमंत्री के आह्वान पर 18 साल से ऊपर लगने वाली वैक्सीन को लेकर युवाओं ने ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन किया। वही ड्यूटी पर मुस्तैद फार्मेसी ऑफिसर ने बताया कि एसएमओ डॉ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में अभी तक लगभग 270 युवाओं ने अपना वैक्सीन का टीकाकरण कराया। वहीं शहर के युवा भारत सोनी, सौरभ सेन, आशीष सोनी, मोहित सोनी, मयंक गोयल का कहना है कि हम कॉविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए उत्सुक हैं। जिसके लिए हमने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है ताकि इस भयंकर महा बीमारी से बच सके, इससे कोई खतरा नहीं है लोगों को भी इस बीमारी से बचने के लिए बेखौफ कोविड वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए। इस मौके पर एएसएमओ भगवान सहाय सिंगला,एएसएमओ रवि साहू सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Comments