मुख्यमंत्री ने की मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की घोषणा

Khoji NCR
2021-05-03 11:17:50

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा --------------------------------------------------- नूंह। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज शहीद हसन खान मेडिकल कालेज में स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोरोना के मामलों को ल

ेकर एक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि नल्हड मेडिकल कॉलेज का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन का कोटा बढ़ने के बाद यहां पर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी की जा सकेगी । इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए भी सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी के चलते 2 BSA प्लांट भी यहां पर लगाए जाएंगे। इसी क्रम में यहां पर कंटेनर की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे कि ऑक्सीजन को स्टोर किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी ऑक्सीजन की सप्लाई हिसार और पानीपत के अलावा बाहर के कई राज्यों से हो रही है और सरकार की प्राथमिकता यही है कि यह ऑक्सीजन सप्लाई की चेन ना टूटे। इसके लिए खाली टैंकर एयरलिफ्ट किए जा रहे हैं और भरे हुए ऑक्सीजन के टैंकर रेल के जरिए प्रदेश में पहुंच रहे हैं। लोकडाउन के बारे में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकडाउन लगाना समय की आवश्यकता है हमें पता है कि लोगों को लोकडाउन से परेशानी होती है लेकिन कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लोकडाउन जरूरी है । मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस हिसाब से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उसी हिसाब से इलाज की भी आवश्यकता है और इसीलिए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में इंतजाम वो खुद देख रहे हैं। जहाज के द्वारा वापिस पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घरों से बाहर तभी निकले जब कोई जरूरी काम हो और जब भी निकले मास्क अवश्य पहन कर निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना को हम घर पर रहकर ही हरा सकते हैं। इस मौके पर प्रिंसिपल सैक्टरी अशोक खेमका, उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानिया, सिविल सर्जन डा सुरेन्द्र यादव, मैडिकल कालेज की निदेशक डा संगीता, उप-सिविल सर्जन डा बंसत दूबे, एसडीएम संजीव कुमार, नायब तहसील अख्तर हुसैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News