चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जहां हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने पूरे हरियाणा राज्य में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है। ऐसे में इस महा
ीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद हैं और लोगों को इस महा बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं वही हरियाणा परिवहन की टीम भी लोगों की यात्रा बंधित नहीं की है। वही बस स्टैंड फिरोजपुर झिरका के इंचार्ज महबूब खान ने बताया कि हमारी सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं वही मेरठ उत्तर प्रदेश तक जाने वाली राजस्थान रोडवेज की बसें भी अपने निर्धारित समय पर जा आ रही हैं। ताकि यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि नगर तक जाने वाली प्राइवेट गाड़ियों को भी छूट प्रदान की है जो लोग यहां फंस गए हैं उन्हें अपने घर जाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके यात्री अपने घर जाकर कोरोना के नियमों का पालन कर सके और सुरक्षित रह सके।
Comments