नुह जिले में आए दिन बढ रहे है कोरोना के मामले ।वेक्सीन जरूर लगवाएं ( डॉ लियाकतअली पीएचसी पिनगवां)

Khoji NCR
2021-04-29 11:10:52

खोजी / राकेश वर्मा पिनगवां ।।पिनगवां पीएचसी के एम ओ लियाकत अली ने बताया की जिले में अब कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है । उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि जिनको हल्का बुखार व खांसी जुका

व गले में दर्द हो या सांस लेने में कठनाई हो जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट कराये जिससे स्थिति काबू में हो सके। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलने से पहले अपने मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। और बार-बार अपने हाथ साबुन से जरूर धोएं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है की बिना झिझक के कोरोना टेस्ट कराएं ओर जो 45 वर्स से ज्यादा के लोग है वो वेक्सीन जरूर लगवाये। उन्होंने कहा की पिनगवां पीएचसी में स्टाफ कम होने पर भी बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने बताया की कल पिनगवां पीएचसी में 25 कोरोना टेस्ट किये गये जिनमें से 5 पोजेटिव मिले उन्होंने बताया की अब तक29 मरीजों को होम आयसुलेट किया गया है।उन्होंने बताया की आज 97 लोगों को वेक्सीन लगाई गई ।

Comments


Upcoming News