शहर में किया उपमंडल नागरिक अधिकारी ने फ्लैग मार्च।

Khoji NCR
2021-04-29 11:09:53

मास्क न लगाने वाले व दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वाले लोगों के काटे चालान चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- देश भर में फैल रहे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क ह

वही शहर फिरोजपुर झिरका में उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार के निर्देशन में भारी पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य बाजारों में एक फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें शहर के नायब तहसीलदार अशोक खुराना,डीएसपी चंद्रपाल बिश्नोई, थाना प्रबंधक रमेश चंद, चौकी प्रभारी यशपाल सिंह ने बाजार के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए समझाया कि एक दुकान के अंदर पांच से ज्यादा लोग एकत्रित ना हो व सभी मास्क लगाएं तथा दो गज की शारीरिक दूरी का ध्यान रखें, बार-बार हाथ सैनिटाइज करें, हर वक्त चेहरे पर मास्क हो। उन्होंने चोपड़ा बाजार,लाल कुआं चौक,महावीर मार्ग,पुरानी तहसील रोड,आर्य समाज मंदिर रोड सभी जगहों पर फ्लैग मार्च किया। वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका सचिव ललित गोयल व उसकी टीम तथा चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह के सहयोग से बाजार भर दुकानदारों के चेहरे पर मास्क ने लगाने व दुकान के आगे अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ लगभग 26 चालान ₹500 प्रति चालान के हिसाब से काटे गये, वही नपा सचिव ललित गोयल ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चला जाएगा जिससे लोग मास्क लगा सकें और अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण फैला सकें।

Comments


Upcoming News