चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।- पुनहाना क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक नरेश अपनी टीम के साथ बीएसएनल एक्सचेंज पर गश्त के लिए मौजूद था। उसी समय गुप्त चर से सूचना मिली राहुल पुत्र हमीद,जावेद पुत्र अमीन
िवासी अड़वर व आरिफ पुत्र गैना निवासी उटावड़ गोकशी का धंधा करते हैं। जो कि आज भी गोकशी के लिए गाड़ी एलपी ट्रक मैं कुछ गोधन भर के गांव बिछोर की तरफ से होते हुए जुरहेड़ा राजस्थान जाएंगे। पुलिस ने गुप्तचर की सूचना को ध्यान में रखते हुए नाकाबंदी कर दी बीएसएनल एक्सचेंज के सामने गाड़ी एलपी ट्रक को रोक लिया जिसमें 20 गोधन के हाथ और मुंह बड़ी-बड़ी रस्सियों से बंधे हुए मिले। जिनको मुक्त कराने में पुन्हाना पुलिस ने विशेष सफलता हासिल की आरोपी पुलिस टीम को आते देख अस्पताल मैं बने क्वार्टरों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए जिनकी पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना पुन्हाना में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें जल्द से जल्द फरार आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा। बरामद हुई सभी 20 गोधनों को स्थानीय गौशाला में भिजवा दिया गया है। गाड़ी एलपी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
Comments