श्री सिद्ध नारायण धाम अनंगपुर में किया हनुमानजी जयंती पर पूजा अर्चना

Khoji NCR
2021-04-27 12:00:08

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा फरीदाबाद। आज श्री सिद्ध नारायण धाम अनंगपुर फरीदाबाद में मनाई हनुमान जयंती श्री स्वामी मधुसूदनाचार्य जी ने बताया कि हनुमान जी को केसरी रंग भाता है. इसलिए उनकी पूजा मे

केसरी रंग का अधिक प्रयोग किया जाता है। और साफ लाल कपड़ा बिछाएं. हनुमान जी के साथ श्री राम जी का चित्र रखें. हनुमान जी को लाल सिंदूर और चोला अर्प‍ित करें. पहले भगवान राम का पूजन करें. उन्हें फूल, फल आदि अर्पित किए इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ . हनुमान जी को फूल, मिठाई अर्पित कर हनुमान जी को खुश करने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें. उन्हें चमेली का तेल अर्पित करें और जीवन से सभी कष्ट दूर करने की प्रार्थना करी हनुमान जी की पूजा लाल सिंदूर से की जाए तो हर बिगड़ा काम बन जाता है. कहा जाता है राम जी की लम्बी उम्र के लिए एक बार हनुमान जी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर चढ़ा लिया था और इसी कारण उन्हें और उनके भक्तो को सिंदूर चढ़ाना बहुत अच्छा लगता है, जिसे चोला कहते है.हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे। इस अवसर पर सिद्ध नारायण धाम प्रांगण में पूजा अर्चना की गई वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया भक्तों को भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई साथ - साथ मधुसूदन आचार्य जी महाराज ने सोशल डिस्टेंसिंग वे मुंह पर मास्क लगाएं ओर बार- बार साबुन से हाथ धोने की भक्तों से अपील की और उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को फॉलो जरूर करें।

Comments


Upcoming News