रैली निकालकर कोरोना संक्रमण बचाव के प्रति लोगों को किया जागरूक

Khoji NCR
2021-04-27 11:35:19

होडल, 27 अप्रैल, डोरीलाल गोला भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल तथा रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण बचाव जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अति

थि खंड शिक्षा अधिकारी होडल यशपाल गर्ग ने जनजागरण अभियान के स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कोरोना महामारी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अगर लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो संक्रमण विकराल रूप ले लेगा जिससे धीरे-धीरे संसाधनों की कमी आ जाना स्वाभाविक है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने बताया आज स्वयंसेवकों द्वारा बस स्टैंड, चौधरी चरण सिंह चौक के आसपास दुकानदारों, फल विक्रेताओं, रेहडी वालों तथा बाहर से आने जाने वालों को जागरूक करने के लिए मास्क प्रदान किए। आने वाले दिनों में विभिन्न ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था के स्वयंसेवक जन जन जागरण अभियान को जारी रखेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल के जिला प्रशिक्षक महेश मलिक द्वारा लोगों से जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर नवजीवन चैरिटेबल ब्लड केंद्र के प्रबंधक सतीश कुमार द्वारा संस्था को ग्यारह सौ मास्क प्रदान किए। अभियान में संस्था के विशेष रुप से जिला सलाहकार भगवान सिंह, जिला संयोजक विष्णु गौड़, सतीश कुमार, यशपाल, जितेंद्र, नेतराम, नितिन अत्री, अंकित सौरोत, गौरव माहोर तथा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के दयाल फाउंडेशन ओपन ग्रुप के स्वयंसेवकों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।

Comments


Upcoming News