चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- शहर में कोरोना वायरस के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं और आए दिन लोग कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम मांडी खेड़ा अल
फिया हॉस्पिटल में रैफर करा रही है, कुछ लोगों को उनके ही घरों में कोरनटाइन किया जा रहा है। जबकि आपको बताते चलें इससे पूर्व एक सप्ताह पहले फिरोजपुर झिरका व खंड के गांवों में बाईस केस संक्रमित मिले थे।परंतु कोरोना की लहर दिन पर दिन इतनी बढ़ती जा रही है।वही एसएमओ कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर झिरका व खंड के गाँवों मैं उन्तालीस कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनमें से एक व्यक्ति जई सतीश अग्रवाल की मृत्यु हो चुकी है, उन्होंने बताया कि नगीना में तेरह, मरोड़ा मे एक,बिवां मे पाँच तथा फिरोजपुर झिरका मे बीस केस शामिल हैं। ऐसे में लोगों को इसके बचाव के लिए चेहरे पर मास्क, हाथों को सैनिटाइज रखें, दो गज की शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें, जितना हो सके अपने ही घर में रहे विशेष परिस्थितियों में अपने घर से बाहर निकले, कोरोना के नियमों का पालन करें। जब भी हल्का सा जुखाम,खांसी,शरीर में बुखार की हरारत होने पर अपना कोरोना टेस्ट कराएं। इस मौके पर डॉ भगवान सहाय सिंगल, डॉ रवि साहू, फार्मेसी ऑफिसर मनीष सिंगला सहित स्वास्थ्य विभाग के लोग उपस्थित रहे।
Comments